चर्चित उपन्यासकार और कवि नीलोत्पल के गीतों पर झूमे दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र
दिल्ली विवि के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था डीयू रिटनर्स का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन यादगार रहा। शनिवार को राजधानी के गोल्फ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में एक से बढकर एक प्रस्तुतियां हुईं। मौके पर...
दिल्ली विवि के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था डीयू रिटनर्स का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन यादगार रहा। शनिवार को राजधानी के गोल्फ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में एक से बढकर एक प्रस्तुतियां हुईं। मौके पर दिल्ली विवि से पढ़ाई कर चुके आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हस्तियों का मिलना जुलना हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। तबलावादक राधाबल्लभ ने अपनी शास्त्रीय प्रस्तुतियों से शानदार आगाज किया। कार्यक्रम का असल रंग जमाया कवि नीलोत्पल मृणाल ने। सबसे पहले तो चुटीले अंदाज में उन्होंने कहा - आज हमें दिल्ली विवि के उन पूर्ववर्ती छात्रों का सुनाने के लिये बुलाया गया है जो किसी की नहीं सुनते..। इसके बाद से ठहाकों का अंतहीन सिलसिला शुरू गया। दुनिया ऐसी हुआ करती है...गीत से वे ग्रामीण जीवन और बालपन की ओर ले गये..। असल रंग चढ़ा गीत यार जादूगर से।नीलोत्पल ने गाना शुरू किया जगत माटी का ढेला रे.. कि आता जाता रे.. ।
माया और जीवन के बीच झूलती जिंदगी के गीत सुनकर लोग देर तक तालियां बजाते रहे। पद और पदवी की बात भूलकर कई अधिकारी मंच के पास नृत्य करने और झूमते रहे। इसके बाद नीलोत्पल ने सोनचिरैया और ऐ उदास मौसम , उदास नहीं होना गाकर कार्यक्रम में जान डाल दी।
रात आठ बजे के बाद अजमेर से आये साबरी ब्रदर्स ने शायरी से प्रस्तुति की शुरुआत की। बाद में हिन्दु मुस्लिम कौमी एकता का गीत सुनाकर सबको आनंदित कर दिया। छाप तिलक सब छीन ली रे मोसे नैना मिलाके.. गीत पर देर तक लोग झूमते रहे। ये सब उसी के बंदे है , सब उसके गोरखधंधे हैं..। सबका मालिक एक है , मजहब चाहे अनेक है जैसी पंक्तियों को पर खूब तालियां बजीं। इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्र और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार अमित ने अपनी गायकी से सबको आनंद से भर दिया। आयोजन में राकेश सिंह, मुन्ना कुमार पांडेय, सिद्धार्थ शेखर, मनीष कुमार, आलोक रंजन, मृत्युंजय कुमार, डा अनिल कुमार सिंह व अन्य लोगों की सक्रियता आयोजन में रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।