Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाFive arrested for plotting robbery in barh

बाढ़ में डकैती की साजिश रचते पांच गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात बाढ़ रेलवे स्टेशन के गुमटी के पास स्कॉर्पियो पर सवार पांच बदमाशों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। तालशी के दौरान वाहन के अगली सीट के नीचे लोडेड पिस्टल मिली।...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 24 Sep 2017 06:05 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात बाढ़ रेलवे स्टेशन के गुमटी के पास स्कॉर्पियो पर सवार पांच बदमाशों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। तालशी के दौरान वाहन के अगली सीट के नीचे लोडेड पिस्टल मिली। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपित डकैती की योजना को अंजाम देने के फिराक में थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के गुमटी के पास स्कॉर्पियो में बदमाश बैठकर अपराध की योजना बना रहे है। इस सूचना को तत्काल एसएसपी को दी गई। इसके बाद पुलिस ने रेलवे गुमटी के पास नाकेबंदी की। इस दौरान रेल गुमटी को पुलिस ने बंद पाया। वहीं पर स्कॉर्पियो खड़ी थी। तलाशी लेने के बाद लोडेड पिस्टल अगली सीट के नीचे मिली। वाहन पर सवार पांचों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान नालंदा के सारे थाना अन्तर्गत खेतलपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार ललन के पुत्र कृष्ण कुमार, वेदौली गांव निवासी ब्रह्मदेव तिवारी के पुत्र वाहन चालक शिशुपाल तिवारी, शेखपुरा के जयरामपुर थाना के पुनेसरा गांव निवासी अरविंद कुमार के पुत्र निशांत कुमार, तेउस गांव निवासी सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र विक्की कुमार तथा बरवीघा थाने के कुटौथ गांव निवासी विनय कुमार के पुत्र गणेश जी के रूप में हुई है। वहीं इनके पास से मिली पिस्टल इटली का बनी हुई है, जबकि मैगजीन में 7 प्वाइंट 65 एमएम की चार जिंदा गोलियां मिली है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत के तहत रविवार की शाम को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें