Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाFire in litter near dak bungalow Crossroads in Patna of Bihar

पटना: डाक बंगला चौराहे के पास कूड़े में लगी आग- Video

कोतवाली क्षेत्र स्थित डाक बंगला चौराहे के पास एक गेस्ट हाउस के पीछे कूड़े में बुधवार की शाम करीब चार बजे आग लग गई। देखते ही देखते धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें उठनें लगीं। इसको देख आसपास के लोगों...

पटना हिन्दुस्तान टीम Wed, 31 July 2019 08:03 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र स्थित डाक बंगला चौराहे के पास एक गेस्ट हाउस के पीछे कूड़े में बुधवार की शाम करीब चार बजे आग लग गई। देखते ही देखते धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें उठनें लगीं। इसको देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

डाक बंगला चौराहे से स्टेशन रोड पर एक गेस्ट हाउस के पीछे कूड़े का ढेर लगा था। शाम करीब चार बजे कूड़े में आग लग गई। आग की लपटें उठने व धुएं का गुबार छाने पर लोग भयभीत हो गए। लोगों ने पहले तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पुलिस और दमकल को दी। 

सूचना के कुछ ही देर बाद कोतवाली पुलिस के साथ छज्जूबाग स्थित फायर बिग्रेड हेड क्वार्टर से दमकल की दो गाड़ियों के साथ अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में आग को बुझा दिया। कोतवाली प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि आग से कोई क्षति नहीं हुई है। कूड़े में आग कैसे लगी, स्पष्ट नहीं है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें