Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFatal Accident E-Rickshaw Collides with Heavy Vehicle Two Dead in Bihar

हाइवा ने ई- रिक्शा में मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत

बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर सोमवार को हाइवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धमेंद्र कुमार (20) और आकाश कुमार (22) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने चालक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा ने ई- रिक्शा में मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत

बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर पुनपुन के नीमा और मदारपुर गांव के बीच सोमवार की सुबह हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चालक समेत दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान पुनपुन के मोहनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक धमेंद्र कुमार (20) और आकाश कुमार (22) के रूप में हुई है। वहीं, उसी गांव के बिक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल है। तीनों किसी काम से पुनपुन जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद भाग रहे हाइवा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रोड़ेबाजी कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, चालक भाग गया। उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी के लिए बिहटा सरमेरा एसएच-78 को चार घंटे तक जाम रखा। इस दौरान सड़क के दोनों छोर गाड़ियों की दो किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुनपुन बीडीओ, सीओ, पीपरा और केवड़ा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद बीडीओ के तत्काल 20 हजार रुपए देने के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुनपुन थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं कराई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया।

डुमरी ओवर ब्रिज के पास कट बनाने की मांग

पटना गया एनएच-22 से बेलदारीचक या दनियावां की ओर जाने के लिए कुछ दूरी तक गलत दिशा में वाहन जाते हैं। इसके बाद गाड़ी बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर अपने लेन में आती है। इस वजह से एक साल में 12 लोगों की मौत और 15 से अधिक जख्मी हुए हैं। ग्रामीण बिहटा सरमेरा पर डुमरी ओवर ब्रिज के पास कट बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहटा सरमेरा पर डुमरी ओवर ब्रिज के पास कट बन जाने से हादसे होने की संभावना कम हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें