कृषि फीडर को सोलर में बदलने को 23 तक आवेदन
कुसुम-सी योजना के तहत, किसान कृषि फीडर को सोलर में बदलने के लिए 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 2 अप्रैल थी। इस योजना से बिहार में 3188 कृषि/मिश्रित फीडरों का सोलर में बदलाव होगा, जिससे...

कुसुम-सी योजना के तहत कृषि फीडर को सोलर में बदलने के लिए किसान अब 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल थी। इस निर्णय से अधिक किसानों और सौर ऊर्जा निवेशकों को इस योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा। कंपनी के अनुसार इस योजना के तहत बिहार में 962 विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 3188 कृषि/मिश्रित फीडरों का सोलर में बदलाव किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को स्थायी और किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस पहल के अंतर्गत किसान अपनी स्वयं की भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं या अपनी भूमि को लीज/रेंट पर सोलर पावर डेवलपर्स को देकर आय अर्जित कर सकते हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार कुल 1.05 करोड़ तो राज्य सरकार 45 लाख रुपये का अनुदान देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।