नर्सिंग के छज्ञत्र-छात्राओं ने मनाया फेयरवेल
पी2 हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अम्बेदकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में सोमवार को बीएससी, नर्सिंग,
पी2 हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
अम्बेदकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में सोमवार को बीएससी, नर्सिंग, एनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कई छात्र-छात्राओं उपस्थित रहें। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेदकर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ़ कौशल कुमार ने कहा कि नर्सिंग में प्रवेश करने के साथ ही छात्र-छात्राओं पर मानवता की सेवा एवं समाज की जिम्मेवारी आ गई है। शैक्षणिक निदेशक डॉ अब्दुल्ला ने सीनियर विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति लगन की सराहना की। समारोह में बीएससी नर्सिंग के विशाल सिन्हा को मि. फेयरवेल, श्वेता सिन्हा को मिस फेयरवेल और जीएनएम से रोहित कुमार को मि.फेयरवेल, अभिलाषा को मिस फेयरवेल और एएनएम से अंशु शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।