ब्रांडेड कंपनी के नाम पर तैयार की जा रही थी नकली नोटबुक
छापेमारी में नकल के बड़े धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। काफी मात्रा में नकली सामान जब्त किया गया है। कोलकाता से आए कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर सुल्तानगंज पुलिस की मदद से रामपुर रोड,...
छापेमारी में नकल के बड़े धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। काफी मात्रा में नकली सामान जब्त किया गया है। कोलकाता से आए कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर सुल्तानगंज पुलिस की मदद से रामपुर रोड, मुसल्ल्हपुर हॉट स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गयी। यहां विभिन्न ब्रांडों के नाम पर बड़े पैमाने पर नकली नोटबुक तैयार की जा रही थी।
टीम ने सबसे पहले कदमकुआं थाना क्षेत्र के खजांची रोड स्थित दुकान में छापा मारा। यहां से नकल की पुष्टि हुई। इसके बाद मुसल्लहपुर हाट के पास लोहरवा गली स्थित गोदाम में छापेमारी कर माल बरामद किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही कारखाना संचालक सोनू गुप्ता फरार हो गया। कारखाना में विभिन्न ब्रांड के प्रोडक्ट का रैपर पड़ा था। पुलिस ने गोदाम से काफी मात्रा में नोटबुक का कवर बरामद किया है। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। सुल्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार हुए कारखाना संचालक का पता लगाया जा रहा है। उससे पूछताछ की जाएगी। कंपनी के अधिकारी के बयान पर कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।