Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाFake notes were printed in Khajekalan

खाजेकलां में छप रहे थे नकली नोट, देखकर दंग रह गई पुलिस

लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को पहुंची खाजेकलां पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूटकांड के आरोपित के घर में नकली नोटों का कारखाना चलता मिला। पुलिस को चकमा देकर मास्टरमाइंड तो भाग गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 Oct 2019 10:07 PM
share Share

लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को पहुंची खाजेकलां पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूटकांड के आरोपित के घर में नकली नोटों का कारखाना चलता मिला। पुलिस को चकमा देकर मास्टरमाइंड तो भाग गया, लेकिन दो अपराधी हत्थे चढ़ गए। पुलिस टीम को मौके नकली नोट के अलावा कई अन्य सामान भी मिले हैं।

लूटकांड मामले में रविवार की सुबह खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खां और एएसआई भुवन श्रीकांत छोआलाल लेन स्थित मो. सैयद जीशान उर्फ मैक्स के घर छापेमारी करने पहुंचे तो एक कमरे में नजारा कुछ और था। कमरे में कलर प्रिंटर से नकली नोट छापे जा रहे थे। छोपमारी की भनक लगते ही मास्टरमाइंड मो. सैयद जीशान उर्फ मैक्स फरार हो गया। मगर उसका भाई मो. अमीन उर्फ इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर मो. आमिर खां को पकड़ा गया। पुलिस ने कमरे से पेपर पर प्रिंट किए एक सौ रुपये के 63 नोट, 50 रुपये के 10 नोट, 200 रुपये के चार व 20 रुपये के तीन नोट बरामद किए हैं। साथ ही कलर प्रिंटर, दो मैगजिन, एक कारतूस, पेपर व नौ मोबाइल भी बरामद किए गए।

यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापना

पकड़े अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था। इसमें नकली नोट छापने का तरीका बताया गया था। इसके बाद शातिर दिमाग इस काम में लग गया। असली नोट को कलर प्रिंटर में डालकर नकली नोट छापा जा रहा था। कई महीनों से आरोपित इस काम में लगे थे। सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार व एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि फरार आरोपित सैयद जीशान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़ाए अभियुक्तों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें