पीपीयू के कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने की मारामारी
दुर्गापूजा की पांच दिनों की छुट्टी के बाद गुरुवार को पुन: शहर के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज खुल गए। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) के कॉलेजों में पहले दिन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए मारामारी मच...
दुर्गापूजा की पांच दिनों की छुट्टी के बाद गुरुवार को पुन: शहर के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज खुल गए। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) के कॉलेजों में पहले दिन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए मारामारी मच रही। विद्यार्थी कतार में लगे दिखे। वहीं, पटना विश्वविद्यालय में इक्का-दुक्का ही विद्यार्थी दिखे।
वहीं, मगध विश्वविद्यालय स्नातक दूसरे वर्ष की परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है। गुरुवार को फॉर्म भरने की अंतिम तारीख थी। ऐसे में कॉलेजों में विद्यार्थी सुबह से लाइन में लगे गए। कोई फॉर्म खरीदने के लिए लाइन में लगा था तो कोई फॉर्म को वेरीफाई कराने के लिए। वहीं, कई विद्यार्थी फॉर्म जमा करने के लिए भी लाइन में लगे रहे। बैंकों में भी चालान जमा करने के लिए विद्यार्थियों की कतार लगी रही।
बीडी कॉलेज में दोपहर एक बजे तक छात्र और छात्रा की की दो अलग-अलग लंबी लाइन लगी रही। ये शिक्षक से फॉर्म वेरीफाई करा रहे थे। यहां दो शिक्षक को इस काम में लगाया गया था। बाद में प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने काउंटर की संख्या बढ़ा दी, ताकि वेरीफिकेशन का काम जल्द हो सके। यहां गुरुवार को 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे। यही हाल टीपीएस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आटर्स एंड साइंस आदि का था। हालांकि इसके उलट कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। पढ़ने के लिए काफी कम संख्या में विद्यार्थी आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।