पटना के मरीन ड्राइव पर राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप का दिखेगा रोमांच
पटना के मरीन ड्राइव पर 22 से 24 जनवरी तक नेशनल स्कूल गेम्स के तहत साइक्लिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें 600 से अधिक साइक्लिस्ट भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में होगी और बिहार...
पटना का खूबसूरत पर्यटक स्थल मरीन ड्राइव पर साइक्लिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। बिहार समेत देशभर के करीब 600 से अधिक साइक्लिस्ट खिलाड़ी एकसाथ रेस भरेंगे। पटनावासियों को यह रोमांच 22 से 24 जनवरी तक दिखेगा। तीन दिनों की यह राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता नेशनल स्कूल गेम्स के तहत होने जा रही है। इसमें स्कूली बच्चे अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। यह स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से हो रहा है। इसको लेकर बिहार के खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण इसे भव्य और आकर्षक बनाने में लगा हुआ है। बिहार इस नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है। 67वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2023 में बिहार को चार खेल की मेजबानी मिली थी
पहलवान घाट टॉल प्लाजा से रेसिंग की होगी शुरूआत
साइकिल रेसिंग की शुरुआत मरीन ड्राइव पर पहलवान घाट टॉल प्लाजा से होगी। दस किलोमीटर का ट्रैक होगा। इस प्रतियोगिता में अंडर 14, 17, 19 बॉयज और ग्लर्स दोनों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक राज्य से 24 खिलाड़ी, 6 मैनेजर और 6 कोच शामिल होंगे।
एसजीएफआई बिहार को दिया पांच खेलों की मेजबानी
स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) ने सत्र 2024-25 का स्पोर्ट्स कैलेंडर में बिहार को पांच खेलों का मेजबानी दिया है। इसमें 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में 108 कैटेगरी के स्पोटर्स इवेंट्स होंगे। इनमें ओलिंपिक व एशियन खेलों के इवेंट्स हैं। बिहार आर्चरी अंडर- 17 बालक-बालिका, रोड साइड साइक्लिंग अंडर- 14, 17 व 19, कबड्डी बालिका- बालिका वर्ग में अंडर- 17, फेंसिंग अंडर- 19 बालक- बालिका व रग्बी अंडर- 14, 17 व 19 बालक-बालिका स्पर्धाओं की मेजबानी करेगा।
तीन आयु वर्ग में होगी सभी प्रतिस्पर्धा
एसजीएफआई की नेशनल खेल प्रतियोगिताएं तीन आयु वर्ग में होंगी। इसमें जिमनास्टिक, जूडो, खोखो, कबड्डी, लॉन टेनिस, मल्लखंभ, शूटिंग, सॉफ्टबॉल, तैराकी, टेबल-टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशू, योगासन, बास्केटबाल, हैंडबाल, मुक्केबाजी, साइक्लिंग, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी खेलों के आयोजन किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।