Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEstablishment of Nutrition Gardens in Schools to Combat Malnutrition MGNREGA Commissioner

पोषण वाटिका से एमडीएम की गुणवत्ता बढ़ेगी : आयुक्त

मनरेगा आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी, जिससे छात्रों को पोषण युक्त आहार मिलेगा और कुपोषण से बचाने में मदद मिलेगी। पहले चरण में ऐसे विद्यालयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

मनरेगा आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा है कि छात्र-छात्राओं को कुपोषण से बचाने एवं उन्हें पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना की जा रही है। इससे मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता बढ़ेगी। मनरेगा आयुक्त गुरुवार को इस संबंध में आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित वैसे सरकारी विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां चहारदीवारी एवं चापाकल की सुविधा हो। एमडीएम के उप-मिशन निदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव और यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञ अंतर्यामी दास ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। पोषण वाटिका की स्थापना ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। इस वाटिका में आंवला, सहजन, नींबू, अमरूद, जामुन, आम, कटहल, अनार, लीची. सीताफल जैसे फलों के अलावा सब्जियां लगायी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें