Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाEmotional Reunion of Alumni at East Central Railway School in Khagoul

एलुमिनी मीट में गले मिलकर भावुक हुए पुराने दोस्त

खगौल के ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में पूर्व छात्रों का भावुक मिलन हुआ। 1959 बैच के एलुमनाई और स्कूल के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Nov 2024 12:53 AM
share Share

खगौल पहले गौर से देखा और फिर दिमाग पर जोर डालकर पहचानने की कोशिश की। जब पहचाना तो गर्मजोशी से गले मिलकर भावुक हो गए। उसके बाद शुरू हुआ छात्र जीवन की यादों को ताजा करने का सिलसिला। वह यादें जो वर्षों से दिल में संजोए हुए थे। यह दृष्य था ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, दानापुर खगौल का। समारोह का शुभारंभ 1959 बैच के एलुमनाई अमर सिंह, डीएफसीसीआईएल के जीएम (एचआर) सह स्कूल के पूर्ववर्ती मनीष चन्द्र, महेन्द्र शाह, अमर नाथ सिन्हा, प्राचार्य ज्ञानेश्वर, अंजू प्रकाश, रमा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा लिखित स्मारिका का विमोचन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। वहीं, विगत एक वर्ष के दौरान एलुमनाई प्रणय कुमार घोष, सुखेंदु चटर्जी, सुबीर कुमार बनर्जी, शुभाशीष गोस्वामी, शाहजहां आलम और कृष्णकांत चंदेल के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर देव आर्टस म्यूजिकल्स ग्रुप द्वारा दिन भर चले इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति में मौजूद छात्रों ने खूब मस्ती की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें