शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी 16 पदाधिकारियों के जिम्मे
राज्य के शिक्षा विभाग ने एक लाख 90 हजार 332 शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी के लिए 16 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक अधिकारी को औसतन 11,875 आवेदनों की जांच करनी होगी।...
राज्यभर से ऑनलाइन प्राप्त एक लाख 90 हजार 332 शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी के लिए शिक्षा विभाग ने 16 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। सभी आवेदनों को श्रेणीवार और चरणबार बारी-बारी से प्रिंट कर स्क्रूटिनी के लिए पदाधिकारियों को बंडल तैयार कर सीलबंद लिफाफे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के समक्ष उपलब्ध कराया जाएगा। पदाधिकारियों को एक चेक लिस्ट भी दिया गया है, जिसे उन्हें भरना है। स्क्रूटिनी के बाद हर आवेदन के साथ इस चेक लिस्ट को भी लगाना है। साथ ही आदेश दिया गया है कि आवेदनों की स्क्रूटिनी कार्य में वह किसी भी परिस्थिति में अपने अधीनस्थ प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अथवा डाटा इंट्री ऑपरेटर का सहयोग नहीं लेंगे। स्क्रूटिनी के बाद आवेदनों को चेक लिस्ट सहित सीलबंद लिफाफे में भरकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जमा करना है। आवेदन की संख्या देखें तो हर एक पदाधिकारी की ओर से औसतन 11,875 आवेदनों की स्क्रूटिनी की जाएगी। शिक्षा विभाग के जिन पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गयी है, उनमें शाहजहां, जावेद अहसन अंसारी, विनिता, सुषमा कुमारी, नसीम अहमद, दीपक कुमार सिंह, दिवेश चौधरी, सचिंद्र कुमार, अब्दुस सलाम अंसारी, नरेन्द्र कुमार, अमर कुमार, उर्मिला कुमारी, नीरज कुमार, संजय चौधरी, प्रिया भारती और वेंकट गोपाल शामिल हैं।
प्राप्त चेक लिस्ट के अनुसार ई-शिक्षाकोष में आवश्यक इसे दर्ज किया जाएगा। इसके बाद विभाग के स्तर से श्रेणी क्रमानुसार ई-शिक्षाकोष के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार तबादला किया जाएगा। संबंधित शिक्षक अपना तबादला-पद्सथापन ई-शिक्षाकोष पोर्टल से अफने लॉगिन आईडी-पासवर्ड से डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन पर अद्यतन स्थिति तथा दबादले का आदेश केवल ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ही उपलब्ध होगा। अन्य माध्यमों, जैसे-एसएमएस-टेलीफोन से कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।