आधार कार्डधारी विद्यार्थियों को ही योजनाओं का लाभ
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल आधार कार्डधारी विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। विभाग ने दोहरी नामांकन की समस्या को हल करने के लिए...
शिक्षा विभाग ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि आधार कार्डधारी स्कूली विद्यार्थियों को ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसको लेकर विभाग ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में चल रही योजनाओं के तहत राशि का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के खाते में किया जाता है। राशि भुगतान आधार सीडेड बैंक खाते में करने को अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के हर अनुमंडल के चिह्नित विद्यालयों में आधार बनाने का किट उपलब्ध करा दिया गया है। शत-प्रतिशत सरकारी विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों का आधार वहीं पर बन जायेगा। जिलाधिकारियों को कहा गया है कि व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर अपने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से नामांकित सभी विद्यार्थियों का आधार निर्माण कराना सुनिश्चत करें।
एक ही विद्यार्थी दो जगह पर नामांकित
विभाग ने कहा है कि ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं कि एक ही विद्यार्थी सरकारी एवं निजी दोनों विद्यालयों में केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नामांकित हैं। इसे देखते हुए राज्य के सभी निजी विद्यालयों का ई-संबंधन पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य किया गया है। इससे दोहरी नामांकन व्यवस्था को खत्म किया जा सके। अभियान चलाकर सभी निजी विद्यालयों का ई-संबंधन पोर्टल पर एक माह के अंदर निबंधन कराना सुनिश्चत करें। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालयों के एक करोड़ 55 लाख छात्र-छात्राओं के आधार संख्या के साथ नाम ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज किया गया है। 35 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नाम दर्ज करना अभी शेष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।