Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEducation Department Initiates Scrutiny of Transfer Applications for Teachers with Terminal Illnesses

असाध्य रोग वाले शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी शुरू

शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रस्त शिक्षकों के 760 तबादले के आवेदन की स्क्रूटिनी शुरू कर दी है। इसके बाद गंभीर बीमारियों (किडनी, हृदय, लीवर) वाले 2579 शिक्षकों के आवेदन की भी जांच होगी। कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) से ग्रस्त शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी शुरू कर दी है। ऐसे आवेदनों की संख्या 760 है। मालूम हो कि विभाग ने आवेदनों की स्क्रूटिनी के लिए 16 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। स्क्रूटिनी शुरू है। इसके बाद गंभीर बीमारी (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) वाले शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी होगी, जिनकी संख्या 2579 है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए कुल एक लाख 90 हजार शिक्षकों के आवेदनों को चार श्रेणियों में बांटा है। इनमें पहली श्रेणी में पांच कोटि के शिक्षकों को रखा है। इन पांच कोटि में सबसे पहले असाध्य रोग, दूसरे पर गंभीर बीमारी और तीसरे पर दिव्यांगता के आधार पर नियुक्ति शिक्षकों को रखा गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोटिवार शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि जल्द-से-जल्द पहली श्रेणी के सभी पांच कोटि वाले शिक्षकों का तबादला कर दिया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें