जेल में बंद पांच आरोपितों रिमांड पर लेगी ईडी
ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ करोड़ों की अवैध कमाई के मामले में बेऊर जेल में बंद पांच आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। ईडी ने...
आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव द्वारा पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की अवैध कमाई करने के मामले में बेऊर जेल में बंद पांच आरोपितों को ईडी रिमांड पर लेगी। इसके लिए ईडी ने गुरुवार को पटना पीएमएलए की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। ईडी ने सुरेश सिंघला, देवेन्द्र सिंह आनंद, विपुल वंशल, वरुण सिंह और पवन कुमार से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिनों के रिमांड देने का अनुरोध किया है। ईडी के आवेदन पर शनिवार को पटना की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ दर्ज धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। इसी मामले में ईडी ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज गया है। ईडी ने इस मामले में अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।