Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाED Granted 7-Day Remand for Money Laundering Accused in Beur Jail

पुष्पराज समेत तीन आरोपित सात दिनों की ईडी रिमांड पर

पीएमएलए की विशेष अदालत ने बेऊर जेल में बंद पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत सात दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति दी है। ईडी ने इन तीनों की पूछताछ के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 Oct 2024 07:33 PM
share Share

पीएमएलए की विशेष अदालत ने शनिवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए एक्ट) के तहत बेऊर जेल में बंद पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को सात दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी है। शुक्रवार ईडी ने मिडिल मैन की भूमिका निभाने वाले पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को रिमांड पर लेने के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन दिया था। ईडी के वकील ने बेऊर जेल में बंद इन तीनों से पूछताछ के लिए 14 दिनों का रिमांड पर देने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि इसी धनशोधन निवारण मामले में ईडी आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ऐसे में संभावना है कि पांचों आरोपितों को एक-दूसरे के आमने-सामने बैठाकर ईडी पूछताछ कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें