संजीव हंस मामले में तीन आरोपित ईडी रिमांड पर
पटना पीएमएलए की विशेष अदालत ने आईएएस संजीव हंस मामले में ईडी को तीन आरोपितों - सुरेश सिंघला, विपुल सिंघला और पवन कुमार से पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस रिमांड दी। ये तीनों हाल ही में गिरफ्तार हुए...
आईएएस संजीव हंस मामले में पटना पीएमएलए की विशेष अदालत ने सोमवार को तीन आरोपितों से पूछताछ के लिए ईडी को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी। तीनों आरोपित सुरेश सिंघला, उसके पुत्र विपुल सिंघला के अलावा पवन कुमार से पूछताछ के लिए ईडी ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट में आवेदन दायर कर 14 दिनों की रिमांड देने का अनुरोध किया था। ईडी ने इन तीनों आरोपितों को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। आईएएस संजीव हंस द्वारा पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई के मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ईडी अनुसंधान कर रही है। इसी मामले में ईडी ने अब तक आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से कई को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।