Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाDriver absconding after bus accident police raid for arrest

बस दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

तीन बेगुनाहों की जान लेने वाले दरबार रथ बस के ड्राइवर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर नागेन्द्र सिंह फरार हो गया। फरार बस ड्राइवर महुआ का रहने वाला है। हादसे के बाद...

पटना। कार्यालय संवाददाता Fri, 26 Oct 2018 08:14 PM
share Share

तीन बेगुनाहों की जान लेने वाले दरबार रथ बस के ड्राइवर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर नागेन्द्र सिंह फरार हो गया। फरार बस ड्राइवर महुआ का रहने वाला है। हादसे के बाद ड्राइवर भागकर वैशाली आदर्श एण्ड रिसर्च सेंटर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गया। जहां इलाज के लिए पहुंचा, वहीं ड्राइवर का बेटा काम करता है। लेकिन जैसे ही पुलिस की छापेमारी की सूचना मिली, ड्राइवर पिछले दरवाजे से भाग गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बस का फिटनेस फेल था। इस बस का फिटनेस फरवरी 2011 से ही फेल है। जबकि बस मालिक ने बताया कि ऑनलाइन फरवरी 2018 में फिटनेस प्राप्त कर लिया है। दरबार बस एजेंसी की राज्य में 12 बसें चल रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बिना कंडक्टर के ही बस चल रही थी। बस का कंडक्टर किसी काम से छुट्टी पर था। 

डॉक्टर की पत्नी चलाती है दरबार बस
हादसा कराने वाली बस मालिक डॉक्टर की पत्नी शीला मिश्रा हैं। शीला मिश्रा के पति डॉ मुकुल मिश्रा पैथोलॉजी के डॉक्टर हैं। शीला मिश्रा के कर्मचारी के मुताबिक बस का ड्राइवर शराब नहीं पीता है। बस का बायें साइड का मेन पत्ती टूट जाने से दुर्घटना हुई है। पत्ती टूटने के कारण बस बायी ओर झुक गई और गड्ढे में जा गिरी। जबकि वहां स्थित एनडीआरएफ के अधिकारी के अनुसार नशे में ही इस तरह के हादसे हो सकते हैं। 

और 15 मिनट तक ट्रैफिक पोस्ट पर दौड़ती रही मौत
धनुकी मोड़ के पास बने ट्रैफिक पोस्ट और सड़क पर 15 मिनट तक मौत दौड़ती रही। ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात एएसआई रामानुज सिंह पोस्ट में एक बस वाले से पूछताछ कर रहे थे। अचानक बस गिरने की आवाज आयी। वह ट्रैफिक पोस्ट से निकले ही थे 440 वोल्ट के बिजली की तार ट्रैफिक पोस्ट पर जा गई। तार गिरते ही ट्रैफिक पोस्ट करकट के बने छत पर चिंगारी फेंकने लगी। तुरंत बाद एएसआई ने ट्रैफिक, जिला प्रशासन और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। पंद्रह मिनट बाद बिजली काटी गई, तब जाकर मैं गड्ढ़े में जाकर लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गया। बस के अंदर चिख-पुकार मची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें