राजद विकास की राजनीति करे, विवाद की नहीं : संतोष
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने राजद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को स्क्रिप्टेड बताने की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे शहीदों का अपमान और देश की एकता पर हमला बताया। उन्होंने सभी...

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने राजद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को स्क्रिप्टेड बताने पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल शहीदों की शहादत का अपमान है, बल्कि देश की एकता और संवेदनशीलता पर हमला है। उन्होंने कहा कि राजनीति मतभेदों का मंच हो सकती है, मगर राष्ट्र की सुरक्षा पर की गई बयानबाजी अक्षम्य है। डॉ. सुमन ने समस्त राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें। गंभीर विषयों पर जिम्मेदार और संयमित दृष्टिकोण अपनाएं। विकास की राजनीति करें, विवाद की नहीं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है। प्रधानमंत्री ने बिहार दौरे में 13500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बिहार को विकास के एक्सप्रेस वे पर चढ़ा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।