बिहटा के थानेदार पर हो सकती है कार्रवाई
दानापुर के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बिहटा थानेदार अनुपस्थित हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह...
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय दानापुर की ओर से नोटिस दिये जाने के बाद भी बिहटा थानेदार उपस्थित नहीं हो रहे हैं। लोक प्राधिकार की ओर से चार बार नोटिस दिया गया, लेकिन वे हर तिथि पर अनुपस्थित रहे। इसके कारण पीड़ित पक्ष की ओर से दायर लोक शिकायत के मामले का निपटारा नहीं हो रहा है। सोमवार को डीएम डॉ¯¯. चंद्रशेखर सिंह लोक शिकायत निवारण एवं आरटीपीएस से संबंधित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। उसी समय अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी। डीएम ने संबंधित वरीय पुलिस अधिकारियों से थानेदार को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया तथा पूछा कि क्यों नहीं इस मामले में थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। भूमि विवाद के एक मामले में थानेदार को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय से बार बार नोटिस भेजा जा रहा है, लेकिन वे इस मामले का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जिससे मामले का निपटारा नहीं हो पा रहा है। डीएम ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है तथा राज्य सरकार के निर्देशों के प्रतिकूल है। इससे स्पष्ट है कि उक्त अधिकारी लोक शिकायत के मामलों में लापरवाह है। डीएम ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से शोकॉज कर उससे जवाब मांगने को कहा है ताकि उसके खिलाफ अगली कार्रवाई की जा सके। समीक्षा में पाया गया कि जिले में लोक शिकायत निवारण में विगत एक सप्ताह में 345 मामलों का निपटारा किया गया है, जबकि 232 परिवाद प्राप्त हुआ था। जिले में लंबित परिवादों की संख्या 2327 है। लोक शिकायत निवारण के प्रथम और द्वितीय अपील के ज्यादातर मामले का निपटारा कर दिया गया है। अतिक्रमण से संबंधित 432 मामले जिले में लंबित हैं उसे डीएम ने यथाशीघ्र निपटाने को कहा। शनिवार को थानों में होने वाला सीओ और थानेदारों की संयुक्त बैठक की भी डीएम ने समीक्षा की। इसमें पाया कि 23 अंचलों में संयुक्त बैठक में कुल 10 हजार 909 कार्यवाही को अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि जो मामले का निपटारा हो रहा है उसे तत्काल अपलोड कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।