Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDLAD Joint Entrance Exam 2025 Application Deadline January 22 30 750 Seats Available

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन आज से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 22 जनवरी तक किए जा सकते हैं। 306 कॉलेजों में 30,750 सीटें हैं। परीक्षा 27 फरवरी को संभावित है और परिणाम 15 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on

-22 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि -डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025, 27 फरवरी से संभावित

-306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर होगा नामांकन

पटना,कार्यालय संवाददाता।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शनिवार से शुरू होगी।राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर नामांकन के लिए विद्यार्थी 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।विद्यार्थी https://www.deledbihar.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी से ऑनलाइन आयोजित किया जाना संभावित है। रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। वहीं, डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप आदि की प्रक्रिया अप्रैल अंतिम सप्ताह से शुरू होगी।जून अंत तक नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। नया सत्र जुलाई में प्रारंभ होगा।

समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा।उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत सीटें होंगी। क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने प्लस टू स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है। सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।

960 रुपये देना होगा आवेदन शुल्क

परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे।वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 760 रुपये देने होंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।परीक्षा में सामान्य हिंदी, उर्दू के 25, गणित के 25, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न व तार्कि एवं विश्लेषणात्मक क्षमता के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। 120 प्रश्नों के 120 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक, आईटीआई वाले नामांकन के पात्र नहीं

वैसे अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक, आईटीआई की योग्यता रखते हैं डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी 2025 को 17 वर्ष (सभी कोटी के लिए) होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें