बीएड नामांकन: कहां खाली हैं कितनी सीटें, 12 को चलेगा पता
बिहार के किस बीएड कॉलेज में दाखिले के लिए कितनी सीटें खाली हैं, इसका विवरण 12 जून को नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित होगा। इन सीटों पर नामांकन स्टेट स्पॉट राउंड (एसएसआर) में भाग लेने...
बिहार के किस बीएड कॉलेज में दाखिले के लिए कितनी सीटें खाली हैं, इसका विवरण 12 जून को नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित होगा। इन सीटों पर नामांकन स्टेट स्पॉट राउंड (एसएसआर) में भाग लेने वाले पास अभ्यर्थियों का होगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह परीक्षा के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो एसपी सिन्हा ने बताया कि 13 जून से 17 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। उन अभ्यर्थियों को भी स्टेट स्पॉट राउंड के लिये नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिन्होंने नियमित दौर में रजिस्ट्रेशन कराया है। biharcetbed.com पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण शुल्क एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन लिये जाएंगे। यह राशि वापस नहीं होगी। पंजीकरण में जानकारियों को भरने के बाद ‘आई एग्री’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। भ्रामक या गलत जानकारी देने पर दावेदारी निरस्त हो जाएगी।
18 से च्वॉइस फिलिंग
एसएसआर के तहत पंजीकृत अभ्यर्थी 18 जून को एक बजे दिन से 19 जून की रात आठ बजे तक ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। 19 जून की रात आठ बजे से 11.45 बजे तक च्वॉइस लॉक किया जा सकेगा। 20 जून को आवंटित कॉलेजों का विवरण जारी होगा। छात्रों को एसएसआर पंजीयन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर इसे सेल्फ अटेस्टेड कर काउंसिलिंग सेंटर पर जमा करना होगा। तय समय पर अनुपस्थित रहने वालों उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को अनुशंसा पत्र जारी किया जाएगा, जिसे नामांकन के समय देना होगा।
...तो केवल देना होगा पंजीकरण शुल्क
अगर पूर्व में काउंसिलिंग में भागीदारी शुल्क 2000 जमा कर चुके हैं तो आपको पंजीकरण शुल्क ही जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, पिछड़ी जाति, अत्यंत पिछड़ी जाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 750 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये जमा करना होगा। विशेष जानकारी नालंदा खुला विवि की वेबसाइट से ले सकते हैं।
पंजीकरण और शुल्क
एसएसआर में पंजीकरण के लिये सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 3000 रुपये जमा करने होंगे। इनमें 1000 पंजीकरण शुल्क और 2000 एसएसआर भागीदारी शुल्क है। पिछड़ी जाति, अत्यंत पिछड़ी जाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 2750 रुपये जमा करने होंगे। इसमें पंजीकरण शुल्क 750 और 2000 एसएसआर भागीदारी शुल्क है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 2500 रुपये जमा करने होंगे। इसमें पंजीकरण शुल्क 500 और 2000 एसएसआर भागीदारी शुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।