Deputy CM Vijay Sinha Criticizes Tejashwi Yadav s Lack of Experience and Conduct जंगलराज के कल्चर और कलेवर के प्रतिनिधि बन रहे तेजस्वी : विजय सिन्हा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDeputy CM Vijay Sinha Criticizes Tejashwi Yadav s Lack of Experience and Conduct

जंगलराज के कल्चर और कलेवर के प्रतिनिधि बन रहे तेजस्वी : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास अध्ययन, अनुभव और सार्वजनिक जीवन का उचित आचरण नहीं है। उन्होंने यादव के भ्रष्टाचार के आरोपों और पूर्व मुख्यमंत्रियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
जंगलराज के कल्चर और कलेवर के प्रतिनिधि बन रहे तेजस्वी : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके पास न अध्ययन है, न अनुभव है और न ही सार्वजनिक जीवन के अनुरूप आचरण है। ऐसे लोग आज पीएम और सीएम जैसे दिग्गज राजनेताओं पर अपरिपक्व टिप्पणी करने लगे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी होने और दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र होने के अलावा उनकी क्या उपलब्धि है? सरकार में रहते हुए जिन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास थी कभी उन विभागों की कोई उपलब्धि सामने क्यों नहीं रखते? रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के तमाम युवा नए विजन और विश्वास के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव युवा होकर भी राजद के 'कल्चर' और 'कलेवर' के प्रतिनिधि बने हुए हुए हैं। भ्रष्टाचार और आतंक को समर्थन, अपनी उम्र के बराबर राजनीतिक अनुभव रखने वालों पर अनर्गल टिप्पणी करना, लोगों को डराना, धमकाना उनकी आदत बन गई है। देश पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले के कारण दुखी है। देश ही नहीं दुनिया भर के लोग इस कुकृत्य के लिए पाकिस्तान की भर्त्सना कर रहे हैं। वहीं राजद के लोग जुलूस निकालकर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। राजद के लोग एनडीए सरकार पर सवाल उठाने से पहले अपने इतिहास और भूगोल की जानकारी सामने रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।