Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDelhi s Kejriwal Accused of Looting by Bihar s Deputy CM Samrat Chaudhary

लालू की तरह केजरीवाल भी रोबोट सीएम से चला रहे सरकार : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बिहार को लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी वोटर बताया और उनका अपमान किया। चौधरी ने केजरीवाल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 11 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा। अब लालू परिवार बिहार को गाली देने वालों का बचाव कर रहा है। राजद और आम आदमी पार्टी में मौसेरे भाई वाला रिश्ता है। लालू प्रसाद की तरह ही अरविन्द केजरीवाल भी रोबोट सीएम से सरकार चला रहे हैं। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लाखों के लोगों को फर्जी वोटर बताकर उनकी तुलना रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों से करना दो प्रदेशों का अपमान है। केजरीवाल के शर्मनाक बयान की निंदा करने के बजाए राजद उसका बचाव कर रहा है। अरविंद केजरीवाल पहले भी बिहार के लोगों से अपनी नफरत जाहिर कर चुके हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने कभी दिल्ली की गंदगी के लिए बिहारियों को बदनाम किया तो कभी मुफ्तखोर बताया। केजरीवाल ने ही यह बयान दिया था कि बिहार के लोग 500 का टिकट कटाकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख का फ्री इलाज कराकर चले जाते हैं। वे बताएं कि क्या दिल्ली पर बिहार के लोगों का कोई हक नहीं है? क्या यह राज्य भारत का हिस्सा नहीं है?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदार की छवि भुनाकर चुनाव जीतने वाले केजरीवाल ने सत्ता मिलते ही अन्ना हजारे की जगह लालू प्रसाद को अपना हीरो बना लिया और मोहल्ला क्लीनिक से लेकर शराब घोटालों तक पैसे बनाते रहे। केजरीवाल भी लालू प्रसाद की तरह जमानत पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें