Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाDarbhanga AIIMS Groundbreaking Ceremony Finally Takes Place After 8 Years

घोषणा के 8 साल बाद दरभंगा एम्स का शिलान्यास : प्रेमचंद्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि दरभंगा एम्स का शिलान्यास आठ वर्षों बाद हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य में देरी नहीं होगी और केंद्रीय एजेंसियां इसे छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2024 07:46 PM
share Share

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि घोषणा के आठ वर्षों बाद दरभंगा एम्स का शिलान्यास हुआ। उन्होंने दरभंगा एम्स के शिलान्यास पर हर्ष प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य में कोताई नहीं होगी। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छह माह में एम्स बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए आवाज बुलंद करने वाले सभी मिथिलावासी और बिहारवासियों के साथ ही विभिन्न संगठन के लोग धन्यवाद के पात्र हैं। दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए कांग्रेस सहित प्रायः सभी दलों और संगठनों ने एक स्वर से आवाज उठाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू के नेताओं की आपसी खींचतान और वाहवाही लेने की होड़ के कारण शिलान्यास में अधिक देरी हुई। उन्होंने पूछा कि जिस भूखंड पर एम्स का शिलान्यास किया गया, उसको लेकर कई सवाल उठे थे। केंद्र ने भी इस स्थल को अनुपयुक्त मानते हुए नए भूखंड की जरूरत बताई थी। आखिर फिर उसी भूखंड को किस कारण से उपयुक्त मान लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें