Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCyber Hackers Compromise Water Resources Department s Official X Account

जल संसाधन विभाग का एक्स एकाउंट हैक

जल संसाधन विभाग का आधिकारिक एक्स एकाउंट साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है। इसे जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम दिया गया। विभाग ने नागरिकों से भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है। एक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
जल संसाधन विभाग का एक्स एकाउंट हैक

जल संसाधन विभाग के आधिकारिक एक्स एकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। उसे जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम दे दिया गया है। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सभी नागरिकों, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इससे संबंधित चल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें। विभाग अपने सोशल मीडिया हैंडल की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। दरअसल, विभाग के एक्स एकाउंट को कुछ दिन पूर्व अज्ञात साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था। विभाग ने अगले ही दिन इसकी सूचना एक्स की सपोर्ट टीम के साथ-साथ बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी दे दी गई थी। पिछले कुछ दिनों में ही हैकर द्वारा एक्स एकाउंट का नाम और हैंडल छह बार बदला जा चुका है। जल संसाधन विभाग के अनुसार कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक कर उसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार नाम दे दिया गया है। जबकि, ऐसी बात नहीं है। विभाग का एकाउंट ही हैक हो गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हैकर द्वारा हैंडल कई बार बदला जा चुका है। इस हैंडल से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई, जिनसे विभाग का कोई संबंध नहीं है।

विभाग द्वारा एकाउंट हैक होने के अगले ही दिन एक्स की टीम से विभाग के ऑफिशियल एकाउंट को पुनः बहाल करने का अनुरोध किया गया। एक्स की सपोर्ट टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इसके नाम को बदल कर पुन: जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार किया गया है। हालांकि, इस संबंध में एक्स के आधिकारिक ईमेल विभाग को नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें