साइबर ठगी से बचने को स्कूल, कॉलेज परिसर में डायल 1930 होगा दर्ज
स्कूल और कॉलेज के छात्रों को साइबर ठगी से बचाने के लिए हर परिसर में टॉल फ्री नंबर 1930 लगाया जाएगा। बाल अधिकार संरक्षण आयोग इस पहल की तैयारी कर रहा है। छात्रों को साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया...
स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचाया जाएं, इसके लिए हर स्कूल और कॉलेज परिसर में टॉल फ्री नंबर 1930 जगह-जगह लगाया जाएगा। इस डायल नंबर को लेकर जागरूकता भी चलाई जाएगी। जिससे हर छात्र और छात्राएं इस पर जागरूक होंगे और साइबर ठगी से बच सकेंगे। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। क्रिसमस की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर आयोग द्वारा स्कूल प्रशासन से संपर्क कर इसे चलाया जाएगा। बता दें कि डायल 1930 गृह मंत्रालय द्वारा जारी नंबर है। इसमें साइबर ठगी से जुड़े मामले दर्ज किये जाते हैं। लेकिन इसकी जानकारी स्कूल और कॉलेज के छात्र और छात्राओं को नहीं है। ऐसे में अब बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा इसकी पहल की जाएगी। इसके तहत सभी किशोरों को साइबर ठगी के प्रति सतर्क किया जाएगा। पिछले एक साल में 35 हजार से अधिक किशोर साइबर ठगी के शिकार हुए है। ऐसे में अब इसको लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
- स्कूल और कॉलेज छात्रों को दी जाएगी गोल्डन आवर की जानकारी
अगर किसी के साथ साइबर ठगी होती है, तो ठगी के एक घंटे उनके लिए गोल्डन आवर होता है। घबराने और रोने धोने से अच्छा है कि तुरंत डायल 1930 पर फोन कर सूचना दें। एक बार इस नंबर पर शिकायत दर्ज होते ही पैसे को वापिस पा सकते हैं। विशेषज्ञों द्वारा तुरंत बैंक से ट्रांसजेंक्शन रोक दिया जाता है।
इस तरह किया जाएगा जागरूक
- अगर ठगी होती है तो तुरंत 1930 पर सूचना दे
- किसी अनजान नंबर पर ज्यादा बातें ना करें
- किसी अनजान के कहने पर पैसा ना भेंजे और ना ही ओटीपी साझा करें
- बैंक कभी भी ओटीपी नहीं मांगता है
- अनजान नंबर से कॉल करने वााले पर भरोसा ना करें
- अपने मेल आईडी, सोशल मीडिया, बैंक एकाउंट में पासवर्ड को मजबूत रखें
- क्रेडिट कार्ड की जगह यूपीआई का इस्तेमाल करें
कोट
साइबर ठगी से किशोरों को बचाना बहुत जरूरी है। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता चलाई जाएगी। साइबर ठगी से बचने के उपाय बताया जाएगा। क्योंकि इसके लिए जागरूकता ही समाधान है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर आयोग कार्य करेगा।
अमरदीप, अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।