Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCyber Fraud Alert During Maha Kumbh Bihar Police Warns Visitors About Booking Scams

महाकुम्भ मेले में होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी से रहें सतर्क

प्रयागराज के महाकुंभ में साइबर जालसाजों ने होटल और कैब बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। बिहार पुलिस के साइबर विंग ने लोगों को ठगी से बचने के उपाय बताए हैं। सही वेबसाइट पर बुकिंग करने, अनजान लिंक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज के महाकुम्भ में भी साइबर जालसाजों को होटल-कॉटेज समेत अन्य सुविधाओं की बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों को जालसाजी करने का बहाना मिल गया है। कुम्भ दर्शन कराने और ठहराने के लिए फर्जी पैकेज को लेकर बिहार पुलिस के साइबर विंग ने लोगों को सचेत किया है। गुरुवार को इसको लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए महाकुंभ जाने वालों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताये गये हैं। साइबर ठगी से बचने को लेकर कई तरह की सावधानी बतरने का सुझाव दिया गया है। साइबर विंग ने प्रयागराज जाने वालों से अपील की है कि वे सही, सरकारी या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही होटल या कैब की बुकिंग करें। गूगल पर सीधे सर्च करके या किसी वेबसाइट पर दिए गए प्रचार लिंक पर क्लिक करके बुकिंग नहीं करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके बुकिंग या कोई जानकारी नहीं लें। किसी अनजान वेबसाइट या टॉल-फ्री नंबर पर भरोसा नहीं करें।

ये भी न करें

- विज्ञापन वाले किसी वीडियो, लिंक या प्रचार विंडो पर क्लिक नहीं करें

- कुंभ की आधिकारिक या सरकारी वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं

- रेलवे टिकट की बुकिंग रेल महकमा की आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें

- पूजा, विशेष दर्शन, शाही स्नान या दान करने के लिए भी किसी वेबसाइट पर क्लिक नहीं करें

- ऑनलाइन कुंभ मेला दर्शन कराने जैसे वेबसाइट से भी दूर रहने की जरूरत है

इन नंबरों पर ले सकते मदद

- महाकुम्भ हेल्पलाइन नंबर- 1920

- मेला पुलिस नंबर- 1944

- साइबर क्राइम हेल्पलाइन- 1930

ये है कुम्भ मेला प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट

www.kumbh.gov.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें