पटना में रंगदारी के लिए गोलीबारी करने वाला कुख्यात गिरफ्तार
पटना जिले के बिक्रम में सड़क निर्माण कंपनी के कैंप पर गोलीबारी करने वाले कुख्यात प्रह्लाद सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बिक्रम थाना क्षेत्र से रविवार को उसे दबोचा गया। कुख्यात के पास से एक...
पटना जिले के बिक्रम में सड़क निर्माण कंपनी के कैंप पर गोलीबारी करने वाले कुख्यात प्रह्लाद सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बिक्रम थाना क्षेत्र से रविवार को उसे दबोचा गया। कुख्यात के पास से एक कट्टा और गोली भी बरामद की गई है। गिरोह में शामिल दूसरे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
प्रह्लाद सिंह नौबतपुर के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। बिक्रम थाने के अराप गांव के पास सड़क निर्माण में लगी साज इंफ्राकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कैंप है। एसटीएफ के मुताबिक, प्रह्लाद ने उक्त कंपनी से रंगदारी की मांग की थी। डराने-धमकाने के लिए उसने कैंप पर गोलीबारी भी की। इस संबंध में 31 जुलाई को बिक्रम थाने में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था।
गोलीबारी के बाद एसटीएफ के टारगेट पर था
करोड़ों की रंगदारी के लिए निर्माण कंपनी के कैंप पर गोलीबारी की घटना के बाद प्रह्लाद एसटीएफ के टारगेट पर था। पटना पुलिस ने भी उसे दबोचने के लिए विशेष टीम का गठन किया था। हालांकि प्रह्लाद को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को कामयाबी मिली। पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उसके गिरोह में शामिल गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।