पंजाब मेल में सफर कर रहे दंपती का पिट्ठू बैग चोरी
एक दंपती पंजाब मेल में सफर कर रहे थे जब उचक्कों ने उनका पिट्ठू बैग चुरा लिया। यह घटना दो जनवरी को हुई थी, जब दंपती जसीडीह से पटना जंक्शन जा रहे थे। पीड़ित ने रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें...
अप पंजाब मेल में सफर कर रहे एक दंपती का उचक्कों ने पिट्ठू बैग चोरी कर लिया। पीड़ित जसीडीह से पटना जंक्शन जा रहे थे। घटना दो जनवरी की है। इसको लेकर पीड़ित ने रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे बख्तियारपुर रेल थाना को भेज दिया गया। दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना इलाके के योगीयारा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह दो जनवरी को जसीडीह से पटना जंक्शन पंजाब एक्सप्रेस से जा रहे थे। उन्होंने रेल पुलिस को बताया कि बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली उसी समय अज्ञात बदमाश ने उनका बैग गायब कर दिया। जब उनकी पत्नी बाथरूम जाने के जगी तो उनका बैग वहां से गायब था। जिसमें सोने की चेन, हेड फोन सहित कई आवश्यक सामान थे। इसको लेकर पीड़ित ने रेल थाना पटना जंक्शन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे रेल पुलिस ने बख्तियारपुर रेल थाना के पास भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।