Hindi NewsBihar NewsPatna NewsComplex Gynecological Surgeries Broadcast Live at IAGE Conference in Patna

एम्स में हुई 12 जटिल सर्जरी का राजगीर में लाइव प्रसारण

पटना एम्स में तीन दिवसीय युवा आईएजीई कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 12 जटिल स्त्री रोग सर्जरी की गई। इन सर्जरी का सीधा प्रसारण राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में किया गया, जहां 250 से अधिक स्त्री रोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 25 Jan 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
एम्स में हुई 12 जटिल सर्जरी का राजगीर में लाइव प्रसारण

स्त्री रोग विशेषज्ञों के तीन दिवसीय सम्मेलन युवा आईएजीई कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन पटना एम्स में स्त्री रोग से संबंधित 12 जटिल सर्जरी की गई। इसका सीधा प्रसारण राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में किया गया, जहां 250 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटे थे। इन सर्जरी को देश के पहले यूटरस ट्रांसप्लांट किए हुए पुणे के डॉ. शैलेश पुताम्बेरेकर, मुंबई के डॉ. कृष्ण कुमार, अहमदाबाद की डॉ. शुजल मुंशी, डॉ. जागृत जोशी, महाराष्ट्र के डॉ. अमित तंजाने, डॉ. ऋर्षिकेश पंडित, पटना एम्स की डॉ. मुक्ता अग्रवाल, डॉ. संगम झा और डॉ. मोनिका अनंत ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर इसकी महत्ता के बारे में युवा चिकित्सकों को अवगत कराया। अहमदाबाद के डॉ. संजय पटेल के क्लीनिक में भी हुई सर्जरी का प्रसारण किया गया। डॉ. संजय इंडोमेट्ररी में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चिकित्सक हैं।

आयोजन सचिव डॉ. मुक्ता अग्रवाल और मीडिया प्रभारी डॉ. पूनम लाल ने बताया कि इससे पहले सभी चिकित्सकों को की होल सर्जरी की तकनीक और इसके फायदे के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि स्त्री रोग से संबंधित सभी प्रकार की सर्जरी की होल से आसानी से हो सकती है। यह सर्जरी मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। इसके माध्यम से यूटरस कैंसर, फायब्राइड, शिष्ट, ट्यूमर आदि बीमारियों का प्रभावी इलाज हो सकता है। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन शनिवार की शाम को राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पद्मश्री शांति राय, डॉ. शैलेश पुताम्बेरेकर, आईएजीई की सेक्रेटरी डॉ. सुधा टंडन, डॉ. पीजी पॉल, डॉ. शुजल मुंशी, डॉ. शेजल नायक षरा ने किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें