बकरियों के चमड़े पर बनी पेंटिंग बिक रही हजारों में
बिहार सरस मेले के चौथे दिन आंध्र प्रदेश के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित धर्म दर्शाती पेंटिंग्स ने दर्शकों को आकर्षित किया। लेदर बेड-लैंप ने भी भीड़ को अपनी ओर खींचा। कई प्रकार के हस्तशिल्प और मिथिला...
- आंध्र प्रदेश से आए हैं कलाकार - सबको भा रही धर्म दर्शाती पेंटिंग
- लेदर बेड-लैंप रही आकर्षण का केंद्र
पटना, पुजा कुमारी।
बिहार सरस मेले के चौथे दिन भी घूमने वालों का तांता लगा रहा। दिन सोमवार होने के बावजूद भी हर स्टॉल पर खूब भीड़ दिखी। फिर चाहे वो लिट्टी-चोखे का स्टॉल हो या जीविका दीदीयों का चूड़ियों और कपड़ों और हस्तलिमिर्त उत्पादों के स्टॉल। मिथिला पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, जूट के उत्पाद, तो हैं ही साथ ही लेदर पेंटिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र बन रहा है। आंध्र प्रदेश से आए ये कलाकार यहां पहली बार सरस मेले में लेदर पेंटिंग का स्टॉल लेकर आए हैं। घर की शोभा बढ़ाने के लिए यह रंग-बिरंगे लैंप और हैंगिंग काफी सुंदर दिखाई दे रहे है। मगही स्टॉल पर श्री दुर्गा लेदर पपेट्स नाम का स्टॉल लेकर आई पुष्पलता बताती हैं कि पहली बार यहां आकर अच्छा लग रहा है। हमलोग खुद बकरी के मर जाने के बाद उनके चमड़ों को निकालते हैं और उनके ऊपर पेंटिंग करते हैं। इन सामग्रियों में वॉल हैंगिंग, वॉल फ्रेम्स, हाथी, मार, डोर हैंगिंग, राधा-कृष्ण, आदि शामिल हैं जो घर में चार चांद लगा देंगे। इनमें रंगीन के साथ ब्लैक एंड व्हाईट लैंप भी मिल रहे हैं जिनकी खुबसूरती देखते बनती है। इन पर रामायण की कहानी, फूल- पत्ते, हाथी-घोड़े, दशावतार विनायक कल्याण गणपति आदि देवी- देवतााओं की पेंटिंग भी शामिल हैं। इन्होंने बताया कि इनके उत्पाद ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। जो इस मेले में नहीं पहुंच सके, नहीं खरीद सके या जो आंध्र नहीं जा सकते वो माई स्टोर ऐप डाउनलोड कर इन उत्पादों को मंगा सकते हैं। इनके पास 400 से लेकर 10,000 तक की पेंटिंग्स उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।