Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCM's health related bulletin to be issued

सीएम का स्वास्थ्य संबंधी बुलेटिन जारी हो : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी हो। शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री विगत सात दिनों से अस्वस्थ्य...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSat, 8 Sep 2018 07:24 PM
share Share
Follow Us on

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी हो। शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री विगत सात दिनों से अस्वस्थ्य हैं। सभी कार्यक्रम रद्द हैं। हम मांग करते है कि बुलेटिन जारी कर प्रदेश की जनता को संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए।

साथ ही तेजस्वी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना करते हैं। बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। जनता को जानने का हक है कि उनका स्वास्थ्य कैसा है। आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था का हाल खराब है। अपराध का ग्राफ बढ़ा है। बिहार खुद ही बीमार हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें