एनडीए से अलग हों सीएम नीतीश : मांझी
‘हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केन्द्र सरकार लंबे समय से बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य को कोई मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश...
‘हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केन्द्र सरकार लंबे समय से बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य को कोई मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। उनमें क्षमता भी है। कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। विशेष पैकेज नहीं मिला। तीन तलाक, अनुच्छेद 370 समेत कई मुद्दों पर जदयू की अलग राय है। ऐसे में मुख्यमंत्री को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाढ़-सुखाड़ की मदद के नाम पर हर बार केन्द्र सरकार की टीम दौरा करती है और डबल इंजन वाली सरकार से इस राज्य को कोई सहायता नहीं मिलती। कुल हानि का 10 प्रतिशत मदद भी नहीं मिलती, जबकि झारखंड आदि पड़ोसी राज्यों को भरपूर मदद मिल रही है। कहा कि जिस तरह बीमारी के नाम पर जगन्नाथ मिश्र को जमानत दी गई थी, वैसे ही बीमार लालू प्रसाद को भी बेल मिलनी चाहिए। लालू प्रसाद की किडनी खराब है, उन्हें उच्च रक्तचाप, मधुमेह की बीमारी है। आरोप लगाया कि एनआरसी के नाम पर केंद्र सरकार लाखों गरीबों से खिलवाड़ कर रही है। देश में सबसे नीचे जीडीपी का स्तर गिरना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था चरमराई है। जनता को महंगाई का बोझ झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।