Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCircle Rate for Land and Houses in Patna May Increase by 80

जमीन और घर की सर्किल रेट 80 फीसदी बढ़ेगी

पटना में जमीन और घर की सर्किल रेट 80 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। निबंधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और जिला निबंधन कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नई सर्किल रेट मार्च या अप्रैल से लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 12 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
जमीन और घर की सर्किल रेट 80 फीसदी बढ़ेगी

जमीन और घर की सर्किल रेट 80 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। निबंधन विभाग ने इसकी जानकारी जिला निबंधन कार्यालय को भी दी है। इसको लेकर पटना जिला निबंधन कार्यालय ने तैयारी भी शुरू कर दी है। जिले के अलग-अलग इलाके की जमीन की रेट भी तय की जा रही है। इलाके वार इसकी जानकारी बिल्डर को भी दी जा रही है। जिला निबंधन कार्यालय के सूत्रों की मानें तो नई सर्किल रेट मार्च या अप्रैल से लागू होने की संभावना है। बता दें 2013 में सर्किल रेट में संशोधन कर नया रेट तय की गई थी। उस समय 25 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाई गई थी। इसके बाद 2016 में फिर सर्किल रेट में संशोधन किया गया था। इसमें भी सर्किल रेट बढ़ाई गई थी, लेकिन कई जिलों में इसका विरोध होने पर कम किया गया। एक बार फिर विभाग सर्किल रेट को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। गांव और शहरी क्षेत्र में अलग-अलग होगी रेट : जिले में कुल 1395 गांव है, वहीं 321 पंचायत हैं। हर गांव की जमीन का अलग-अलग सर्किल रेट तय की जाएगी। जहां की जमीन जितनी मूल्यवान होगी, वहां की जमीन की सर्किल रेट उसी के अनुसार तय होगी। शहरी क्षेत्र में उनके वार्ड के अनुसार सर्किल रेट तय की जाएगी। हर इलाके के जमीन और वहां पर बने घर का अलग-अलग सर्किल रेट तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें