Hindi NewsBihar NewsPatna NewsChild Injured After E-Rickshaw Falls into Pit in Rajeev Nagar 5 5 Crore Fine Imposed

नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चा घायल, एजेंसी पर 5.5 करोड़ का जुर्माना

नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चा घायल, एजेंसी पर 5.5 करोड़ का जुर्माना

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चा घायल, एजेंसी पर 5.5 करोड़ का जुर्माना

राजीव नगर रोड नंबर-23 में मंगलवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में ई-रिक्शा समेत एक बच्चा गिर गया। हादसे में बच्चे को सिर में चोट आयी। स्थानीय लोगों ने बच्चे को गड्ढे से निकाला। बच्चा सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व की घटनाओं और कार्य में लापरवाही को देखते हुए बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने संवेदक पर 5 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। बुडको इंजीनियर पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। राजीव नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नेटवर्क से घरों को जोड़ने के लिए पाइप लाइन बिछाने को सड़क की खुदाई की गई। राजीव नगर में पाइप लाइन विस्तार का कार्य एक निजी एजेंसी की ओर से किया जा रहा है। कार्य में लापरवाही बरतने एवं नियमों का पालन नहीं करने के लिए एमडी अनिमेष कुमार पराशर द्वारा संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही बुडको एवं पटना नगर निगम के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों की परिजनों से बात की। स्थानीय लोगों के अनुसार रिक्शा चलाने वाले युवक के साथ एक बच्चा भी यात्रा कर रहा था। ई-रिक्शा चालक की ओर से गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर सामान लेने उतर गया। इसके बाद ई-रिक्शा पर सवार बच्चे द्वारा गाड़ी को स्टार्ट कर दिया गया, जिससे गाड़ी नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे को निकाला गया। बच्चा सुरक्षित है और सिर पर हल्की चोट आई है, जिसकी मरहम पट्टी कर उसे परिजनों को सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें