बिक्रम में सड़क हादसे में बालक की मौत
रानीतालाब थाना क्षेत्र के पकरंधा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बोलेरो की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा। सड़क पर शव रखकर बिहटा-पतूत मार्ग को...
रानीतालाब थाना क्षेत्र के पकरंधा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बोलेरो की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा। सड़क पर शव रखकर बिहटा-पतूत मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाने के पाली तरेत गांव निवासी प्रकाश, पितापिता कन्हाई पासवान अपने ननिहाल शिवपुर गांव बीरा पासवान के घर आया था। खेलने के क्रम में वह सड़क पर चला गया और बोलेरो की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रानीतलाब थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर रोड जाम हटवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेज दिया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को कंबीर अंत्येष्टि के तहत 30 हजार रुपए दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।