छठपूजा के लिए प्रशासन ने मोबाइल एप लॉन्च किया
छठ महापर्व के अवसर पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक वेबसाइट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस प्लेटफॉर्म पर छठ घाटों, पार्किंग, जीपीएस...
छठ महापर्व पर सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा निर्मित वेबसाइट www.chhathpujapatna.in एवं एंड्रायड मोबाइल एप ‘छठ पूजा पटना का लोकार्पण किया। वेबसाइट एवं एप पर छठ घाटों से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी। जैसे घाट, पार्किंग स्थल, जीपीएस लोकेशन, खतरनाक व अनुपयोगी घाटों की सूची, तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी का संपर्क नंबर, शिकायत-सुझाव आदि की सुविधा उपलब्ध है। जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर लाइव लोकेशन देख सकते हैं या इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।