उद्यमी योजना : अगले वर्ष से जिला स्तर पर ही होगा चयन
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। अगले वर्ष से जिला स्तर पर योग्य लाभुक का चयन होगा। तकनीकी विकास निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जो पंद्रह दिनों में...
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। अगले वर्ष से जिला स्तर पर ही योग्य लाभुक का चयन किया जाएगा। उद्यमी योजना चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया की नीति बनाने के लिए उद्योग विभाग तकनीकी विकास निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति को पंद्रह दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है। सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों की ओर से आए सुझाव के बाद यह निर्णय लिया गया है। संस्थानों का कहना था कि प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के जरिए चयनित अभ्यर्थियों में से सिर्फ 20 से 40 फीसदी अभ्यर्थियों के आने की ही संभावना होती है। इसलिए इस प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। अब तकनीकी समिति की रिपोर्ट के बाद चयन प्रक्रिया का निर्धारण होगा।
उत्पाद बिक्री के लिए लगेगा मेला
चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि योजना के तहत लगी इकाइयों के उत्पाद की प्रदर्शन और बिक्री के लिए मेला का आयोजन किया जाए। इसके अलावा किसी विशेष दिवस के अवसर पर लगने वाली प्रदर्शनी में भी योजना के लाभुकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा इकाइयों के स्थापित करने में बिजली कनेक्शन संबंधित समस्याओं को उठाया गया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में ऊर्जा विभाग को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जाए।
इकाई विस्तार के लिए मिलेगा लोन
उद्यमी योजना के तहत स्थापित इकाइयों के विस्तार के लिए अतिरिक्त कार्यशील पूंजी दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल के जरिए आवेदन किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों का संबंधित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के स्तर से स्क्रूटिनी की जाएगी। तैयार सूची के अनुसार बिहार राज्य साख एवं विनियोग निगम लिमिटेड के जरिए छोटी अवधि का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।