Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCentral Bank of India Launches Digital Life Certificate Campaign for Pensioners

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा डीएलसी अभियान 3.0 का आयोजन

पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पेंशन एवं पेंशन भोगियों के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पेंशन एवं पेंशन भोगियों के लिए इस वर्ष डीएलसी अभियान 3.0 आयोजित कर रहा है। इसके तहत देशभर में 800 शहरों और जिलों में शिविर लगाए जाएंगे। इस वर्ष अभियान के तहत पटना में सीबीआई के किसी भी बैंक के पेंशनभोगी, राज्य तथा केंद्रीय पेंशनभोगी एवं अन्य रिटायर्ड कर्मचारियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा 1 से 30 नवंबर तक प्रदान की जाएगी। सोमवार को पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के परामर्शदाता, लालता प्रसाद इन शिविरों में आकर फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के बारे में पेंशनभोगियों का मार्गदर्शन करेंगे। फेस ऑथेंटिकेशन एक ऐसी तकनीक है जिससे पेंशनभोगी किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। यूआईडीएआई इन शिविरों में पेंशनभोगियों के आधार रिकार्डों को अद्दतित करने में मदद करेगा तथा डीएलसी जनरेशन में होने वाली तकनीकी समस्याओं का समाधान करेगा। इस प्रगति से अन्य बाह्यबायोमेट्रिक उपकरणों की आवश्यकता समाप्त हो गई और जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया सरल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें