केंद्र से पान मसाला कंपनियों पर पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बिहार में पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिहार में प्रतिबंधित किए गए पान मसाला का निर्माण करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। स्वास्थ्य...
बिहार में पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिहार में प्रतिबंधित किए गए पान मसाला का निर्माण करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को इसके लिए पत्र लिखा है।
पत्र में अनुरोध किया गया कि मंत्रालय वैसे पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस रद्द करे, जिनके पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट और निकोटिन मिलाया जाता है। ऐसा कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य सरकार ने अपने पत्र के साथ सभी जिलों से एकत्र किए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट और बिहार में जारी प्रतिबंध की कॉपी भी केंद्र सरकार को उपलब्ध करायी है।
गौरतलब है कि 5 जुलाई, 2019 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इसमें दिये गए निर्देश के आलोक में खाद्य संरक्षा आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य में बिक्री की जा रही 15 ब्रांडों के पान मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध विभिन्न जिलों से एकत्र किए गए पान मसाला के जांच सैंपलों में मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा अधिक पाए जाने के कारण लगायी गयी थी। मैग्नीशियम कॉर्बोनेट के सेवन से हृदय संबंधी बीमारियां, कैंसर और अन्य बीमारियों के होने की आशंका होती है। पान मसाला में खाद्य सुरक्षा कानून, 2006 के तहत मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।