बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया

शनिवार को स्थानीय बाजार स्थित संतोषी माता की मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज की ओर से बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड अध्यक्ष...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 20 Aug 2017 12:58 AM
share Share
Follow Us on

शनिवार को स्थानीय बाजार स्थित संतोषी माता की मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज की ओर से बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद गुप्ता के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार जी के द्वारा श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ जी महाराज के बारे में विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बाबा गणिनाथ की तस्वीर पर फूल, माला, सेव, केला सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर आरती की गई। पूजा के पश्चात संतोषी मां की मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मौके पर मनजीत गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ.¯प्रभात गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार गुप्ता, अजय कुमार, दीपक कुमार, जीतू कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, बबलू कुमार, मदन दास, पिंटू कुमार, सोनू कुमार, विश्वजीत कुमार, तेज नारायण आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें