Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCBSE Seeks Explanation from Two Patna Schools for Rule Violations

सीबीएसई : नियमों का उल्लंघन करने वाले पटना के दो स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पटना के दो स्कूलों से 30 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूलों का निरीक्षण करने पर बच्चों के नामांकन में गड़बड़ी और सीबीएसई के नियमों का उल्लंघन पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पटना के दो स्कूलों से 30 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें एक स्कूल पटना के गौरीचक और दूसरा पलंगा में स्थित है। बोर्ड के नियम तोड़ने पर दोनों स्कूल से जवाब मांगा गया है। यदि इनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। मालूम हो कि बोर्ड ने गत माह इन दोनों स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों के नामांकन में गड़बड़ी पाई गई थी। साथ ही सीबीएसई की अकादमिक और आधारभूत संरचना के नियमों का भी उल्लंघन देखा गया था। बोर्ड ने इन दोनों स्कूलों को निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में किन- किन जगहों पर स्कूलों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है, इसकी जानकारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें