Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBroadband Facility in 10 000 Bihar Schools A Boost for Education

केन्द्रीय बजट : बिहार के दस हजार हाईस्कूलों में होगी ब्राडबैंड की सुविधा

बिहार के दस हजार सरकारी माध्यमिक स्कूलों में ब्राडबैंड की सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय वित्त मंत्री की घोषणा से कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा में तकनीकी सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय बजट : बिहार के दस हजार हाईस्कूलों में होगी ब्राडबैंड की सुविधा

बिहार के दस हजार स्कूलों में ब्राडबैंड की सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय वित्त मंत्री की ओर से सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में ब्राडबैंड की सुविधा देने की घोषणा का बिहार को बड़ा लाभ होगा। इस योजना का लाभ सूबे के लगभग दस हजार विद्यालयों को होगा। यही नहीं सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने की राज्य सरकार के प्रयास को बल मिलेगा। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों माध्यमिक विद्यालयों में भी चरणबद्ध तरीके से कंप्यूटर शिक्षा की योजना पर काम कर रही है। केन्द्रीय बजट की इस घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर तकनीक के उपयोग का रास्ता भी प्रशस्त होगा। सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए शिक्षा का नया द्वार खुलेगा। यही नहीं केन्द्रीय बजट में 10 हजार लोगों को पीएम रिसर्च फैलोशिप देने की भी घोषणा की गयी है। इसका सीधा लाभ बिहार के युवाओं को भी मिलेगा। बड़ी संख्या में बिहार के लोगों को फैलोशिप मिलने की संभावना है। यहां के लोगों को बेहतर शोध के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें