बीपीएससी का सर्वर डाउन, आवेदन से वंचित रह गए हजारों अभ्यर्थी
70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन के अंतिम दिन बीपीएससी का सर्वर डाउन हो गया, जिससे हजारों छात्र आवेदन नहीं कर सके। छात्रों ने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है, जबकि सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने...
70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन के अंतिम दिन सोमवार को बीपीएससी का सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने की वजह से हजारों छात्र आवेदन से वंचित रह गए। आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार को रात्रि 12 बजे समाप्त हो गई। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले चार दिनों से सर्वर डाउन है, आवेदन में समस्या हो रही है। आवेदन करने में दो घंटे का समय लग रहा है। काफी परेशानी से आवेदन भरा जा रहा है। अभ्यर्थियों ने बीपीएससी से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि अब तक आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी अंतिम समय में आवेदन करते हैं। इस वजह से सर्वर डाउन हुआ है। छात्र पहले से आवेदन नहीं करते है। जिसकी वजह से हरबार यही समस्या होती है। इधर अबतक पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 13 दिसंबर को पहले से प्रस्तावित है। इसबार सबसे अधिक सीटें होने की वजह से आवेदन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। परीक्षा भी 34 जिलों में होगी। पहले ही जिलाधिकारी को बेहतर परीक्षा केन्द्र के चयन के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।