Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBJP Spokesperson Manoj Sharma Criticizes Opposition Highlights JP Nadda s Visit to Bihar for Development

भाजपा अध्यक्ष के साथ बिहार का विकास देखे विपक्ष : मनोज

भाजपा प्रवक्ता मनोज शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि अगर वे चाहें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार का विकास देख सकते हैं। नड्डा छठ के मौके पर पटना आ रहे हैं, जहां वह पटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 6 Nov 2024 05:03 PM
share Share

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि अगर वे चाहें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार का विकास देख सकते हैं। बुधवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष छठ के पावन मौके पर पटना आ रहे हैं। उनका पटना से और बिहार से गहरा लगाव है। ऐसे में वह अपनी पुरानी स्मृतियों को पुनर्जीवित करने के लिए छठ पर पटना के घाटों का दौरा करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे राज्यों में चुनावी गतिविधियों के बीच में समय निकालकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छठ पर पटना आना यह दर्शाता है कि वह पटना से, बिहार से और बिहार के लोगों से कितना प्रेम करते हैं और यहां के लोगों की भावनाओं का कितना कद्र करते हैं। भाजपा अध्यक्ष पटना के घाटों का संध्या अर्घ्य के समय दौरा करेंगे तो वह पटना में हुए विकास को भी देखेंगे। पटना के नए तरीके से बने महात्मा गांधी पुल को देखेंगे। उसके बराबर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल को देखेंगे। मरीन ड्राइव को देखेंगे, जेपी सेतु को देखेंगे। अब नड्डाजी पटना के विकास को देखेंगे तो विपक्ष के लोगों को यह विकास क्यों नहीं दिख रहा है? इसलिए विपक्ष के नेता चाहें तो उनके साथ छठ पर पटना के घाटों का दौरा कर लें तो उन्हें भी विकास दिखेगा। विपक्ष के नेताओं को नड्डाजी को देखते-देखते शायद बिहार का विकास भी दिख जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें