Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Opponent Ramnaresh Pandey Slams UGC Order on Vice-Chancellor Appointments

यूजीसी कुलपति नियुक्ति का मसौदा वापस लें : भाकपा

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने यूजीसी के आदेश को राज्य के अधिकारों पर हमला बताते हुए इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मसौदे से राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी और यह संवैधानिक स्थिति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि कुलपति नियुक्ति संबंधी यूजीसी का आदेश राज्य के अधिकारों पर सीधा हमला है। यह विपक्षी शासित राज्यों में कुलपतियों की नियुक्ति में राज्यपालों की ओर से मनमाने ढंग से काम करने की पृष्ठभूमि में हो रहा है। इस मसौदे का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी केन्द्र सरकार से तत्काल वापस लेने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि चयन समिति में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। यह मसौदा विनियमन संवैधानिक स्थिति का उल्लंघन है, जिसमें शिक्षा एक समवर्ती विषय है। उन्होंने अपील की कि गैर-भाजपा राज्य सरकारों समेत सभी लोकतांत्रिक वर्गों को एकजुट होकर इस खतरनाक प्रावधान का विरोध करना चाहिए। इसे वापस लिया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें