यूजीसी कुलपति नियुक्ति का मसौदा वापस लें : भाकपा
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने यूजीसी के आदेश को राज्य के अधिकारों पर हमला बताते हुए इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मसौदे से राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी और यह संवैधानिक स्थिति का...
भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि कुलपति नियुक्ति संबंधी यूजीसी का आदेश राज्य के अधिकारों पर सीधा हमला है। यह विपक्षी शासित राज्यों में कुलपतियों की नियुक्ति में राज्यपालों की ओर से मनमाने ढंग से काम करने की पृष्ठभूमि में हो रहा है। इस मसौदे का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी केन्द्र सरकार से तत्काल वापस लेने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि चयन समिति में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। यह मसौदा विनियमन संवैधानिक स्थिति का उल्लंघन है, जिसमें शिक्षा एक समवर्ती विषय है। उन्होंने अपील की कि गैर-भाजपा राज्य सरकारों समेत सभी लोकतांत्रिक वर्गों को एकजुट होकर इस खतरनाक प्रावधान का विरोध करना चाहिए। इसे वापस लिया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।