Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Government Accused of Protecting Adani Amid Corruption Allegations

अदाणी को बचा रही है मोदी सरकार : भाकपा

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अदाणी को बचा रही है। अमेरिका में भ्रष्टाचार के मामलों में वारंट जारी हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री इसे व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
अदाणी को बचा रही है मोदी सरकार : भाकपा

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की मोदी सरकार अदाणी को बचा रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब के बाद अब कोई शक नहीं रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अदाणी को लेकर श्रीलंका, केन्या, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों में जांच चल रही है। अमेरिका में तो भ्रष्टाचार के मामले में वारंट भी जारी हुआ। तब भी प्रधानमंत्री इसे व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं। इसी कारण जब-जब विपक्ष ने अदाणी के भ्रष्टाचार की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की तब केन्द्र सरकार ने चुप्पी साध ली। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, पोत सभी कौड़ी के भाव अदाणी को सौंप दिया है। पिछले दस वर्षों में अदाणी की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है जबकि गरीब और गरीब होते चले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें