सेमीफाइनल जीता है, फाइनल भी जीतेंगे : जायसवाल
उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसे सेमीफाइनल जीतकर फाइनल जीतने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यह परिणाम कार्यकर्ताओं की मेहनत और केंद्रीय...
उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोगों ने सेमीफाइनल जीता है, फाइनल भी जीतेंगे। इससे पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। भाजपा कार्यालय में होली और दीवाली का नजारा एक साथ नजर आया। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोगों ने सेमीफाइनल जीता है, फाइनल भी जीतेंगे। उनका इशारा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर था। जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से की गई मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बेलागंज का परिणाम यह साबित करता है कि अब यहां की जनता किसी भी परिस्थिति में जंगल राज की पुनर्वापसी नहीं चाहती। उन्होंने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जनादेश वर्तमान एनडीए की सरकार के कार्यों पर मुहर है। इस उपचुनाव की जीत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व को जनता ने फिर से मुहर लगाई है। उनकी सरकार में किये गये कार्यों को जनता ने स्वीकारा है, जिसका यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं का समर्पण एव जनता के भरोसे की जीत है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि राजद एक भी सीट नहीं ला सकी। बिहार में मतदाताओं ने परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया। मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, एमएलसी निवेदिता सिंह, धीरेंद्र सिंह, ललन मंडल, भारतेंदु मिश्रा, मनोज सिंह, भारती पासवान, दानिश इकबाल, अमित प्रकाश बबलू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।